Sikandar Movie Announcement
इस साल की ईद की ईदी तो मैदान के साथ बड़े मियां छोटे मियां ले गए पर अगले साल की ईद सलमान खान के साथ ही मनाई जाएगी। ऐसा खुद सलमान का कहना है, क्योंकि अगले साल वो Sikandar बनकर खुद अपने फैंस को ईदी देने आ रहे है।
हर साल ईद पर सलमान खान के फैंस उनकी फिल्म का इंतजार करते है, हालंकि, इस बार, सलमान खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, तो इसकी भरपाई के लिए उन्होंने अपने फैंस के लिए एक नई फिल्म की घोषणा कर दी है जो की अगले साल 2025 के ईद पर आएगी।
Salman Khan New Movie Sikandar Details in Hindi
11 अप्रैल को ईद के मौके पर सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने प्रशंसकों को खुश करने के लिए अपनी नई फिल्म की घोषणा की जिसका नाम है “SIKANDAR”, जिसे निर्देश करने के लिए A R Murugadoss आ रहे है, और इस फिल्म को प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला करने जा रहे है।
Salman Khan ने Sikandar फ़िल्म की घोषणा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर Sikandar का एक टाइटल पोस्टर के साथ किया, जिसके कैप्शन पर उन्होंने लिखा कि “इस ईद ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ को देखो और अगली ईद Sikandar से आकर मिलो…. आप सभी को ईद मुबारक
#SajidNadiadwala प्रस्तुत करते है #Sikandar
निर्देशक @a.r.murugadoss
@nadiadwalagrandson @wardakhannadiadwala
#SikandarEid2025”
X पर भी करी थी घोषणा
इससे पहले 12 मार्च 2024 को भी सलमान खान ने अपने x सोशल मीडिया हैंडल पर एक घोषणा की थी, उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि “Glad to join forces with the exceptionally talented, @ARMurugadoss and my friend, #Sajid Nadiadwala for a very exciting film !! This collaboration is special and I look forward to this journey with your love and blessings. releasing Eid 2025”
सलमान खान के इस x अकाउंट के पोस्ट और ईद पर आए इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट से ये सुनिश्चित हो जाता है कि ये दोनो पोस्ट उनकी बनने वाली फिल्म ‘ Sikandar’ को लेकर ही है।
Salman Khan And A.R. Murugadoss Previous Work
Sikandar से पहले Salman Khan और A.R. Murugadoss ने Jai Ho फिल्म में एक साथ काम किया था जहां पर A.R. Murugadoss ने बतौर फिल्म के कहानीकार के रूप में काम किया था।
वैसे A.R. Murugadoss ने अपने करियर में काफी हिट फिल्में दी है जिसमे से Ghajini, Kaththi, Sarkar, Holiday: A Soldier is never off duty, जैसी सुपरहिट फिल्में दी है।
Salman Khan And Sajid Nadiadwala Previous Work
Sikandar में सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला एक साथ काम करने से पहले “Kick, Jaan-E-Mann, Mujhse Shaadi Karogi, Har Dil Jo Pyar Karega, Judwa और Jeet” जैसी फिल्मों काम कर चुके है।
अभी हाल ही में A.R. Murugadoss ने फिल्म को टीज करते हुए कहा कि “यह हाई ऑक्टेन एक्शन दृश्यों के अलावा यह फिल्म भावनाओं से भरपूर होगी और यह एक शक्तिशाली सामाजिक संदेश दे, यह एक पैन इंडिया मूवी होगी दर्शक इस फिल्म में एक नए तरह के सलमान खान को देखने की उम्मीद कर सकते हैं”।
A.R. Murugadoss के इन बातो ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म में हमें जय हो फिल्म जैसा सलमान खान देखने को मिल सकता जहां इस फिल्म में भी एक्शन के साथ सामाजिक संदेश था।
Salman Khan Workfront
सलमान खान आखिरी बार “टाइगर 3” में नजर आए थे, जिसके बाद वह ‘The Bull’ की शूटिंग में व्यस्त हो गए थे जिसे विष्णु वर्धन डायरेक्ट कर रहे थे और कारण जौहर के प्रोडक्शन में निर्मित किया जाने वाला था, मगर मालदीव के साथ भारत के संबंध अभी सही नही है इसलिए इस फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। यह फिल्म 1998 में मालदीव में हुए ऑपरेशन कैक्टस की वास्तविक कहानी पर आधारित है, सलमान एक सैनिक अधिकार ब्रिगेडियर फारूख बुलसारा की भूमिका निभाते हुए इसमें नजर आएंगे जिन्होंने राष्ट्रपति के नेतृत्व में मालदीव सरकार के खिलाफ तख्तापलट के प्रयास को रोकने के लिए ऑपरेशन का नेतृत्व किया था।