Fahadh Faasil की फिल्म Aavesham हुई रिलीज कॉमेडी के साथ दिखेगा जबरदस्त एक्शन का तड़का

Fahadh Faasil Movie Aavesham Review : दोस्तो अभिनेता Fahadh Faasil को तो आप सब जानते ही होंगे जिन्होंने फिल्म पुष्पा और विक्रम जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगो के दिलो में जगह बना ली है। और अब इन्ही अभिनेता Fahadh Faasil की एक और शानदार मलयालम कॉमेडी फिल्म Aavesham रिलीज हो चुकी है। और इस फिल्म में अभिनेता Fahadh Faasil अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ हमे जबरदस्त कॉमेडी भी करते हुए नजर आ रहे है। तो आखिर कैसी है यह Fahadh Faasil की फिल्म आवेशम उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल पूरा जरूर से पढ़े।

Fahadh Faasil Aavesham Movie Story In Hindi

दोस्तो मलयालम फिल्म Aavesham के रिव्यू से पहले अगर हम इस बेहतरीन फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो इस फिल्म में हमे कुछ कॉलेज के स्टूडेंट्स दिखाए जाते है जिन्हे उनके सीनियर बहुत ही ज्यादा परेशान करते है और इन सीनियर की वजह से वह सब बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते है, क्योंकी वह उन्हे हर दिन ऐसे ही तंग किया करते है और इसलिए आखिर मे वह ठान लेते है की अब इन सीनियर्स से बदला लेना चाहिए।

Fahadh Faasil

और इस काम के लिए वह एक ताकतवर गुंडे को ढूंढते है ताकि वह गुंडा उन सीनियर्स को एक अच्छा सबक सीखा सके और तभी उन सबकी Faahad Faasil से मुलाकात होती है जो की एक गुंडा होता है। और फिर वह सब फाहद फासिल को यह काम सौंपते है। और फिर इस फिल्म में आगे हमे देखने को मिलता है की कैसे यह गुंडा इन सब की मदद करता है उन सीनियर्स से बदला लेने में। और जैसे जैसे यह फिल्म बढ़ती रहती है वैसे वैसे इस फिल्म की कॉमेडी भी बढ़ते चले जाती है।

Aavesham Movie Review In Hindi

दोस्तो अभिनेता Faahad Faasil की फ़िल्म आवेशम के रिव्यू के बारे में बात करे तो यह फिल्म एक ऐसी फिल्म है जिसमे आपको कॉमेडी के साथ एक्शन का भी बराबर का तड़का देखने को मिलेगा। जी हां इस फिल्म में आपको कॉमेडी माहौल में भी एक अच्छा एक्शन देखने को मिलने वाला है। और इन सब के बीच फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक इस फिल्म के सिचुएशंस में चार चांद लगा देता है, क्योंकि फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक के वजह से हमे कॉमेडी पंचस में ज्यादा हसीं आती है, जो की एक अच्छी बात है किसी फिल्म के लिए।

और जहां तक बात रही इस फिल्म के सभी एक्टर्स की तो उन सब की एक्टिंग इस फिल्म में काफी अच्छी है और नेचुरल है जिसके कारण यह फिल्म आसानी से दर्शकों से कनेक्ट हो जाती है। और अगर आप फिल्म बड़े मियां छोटे मियां जैसी टाइम वेस्ट मूवी देखकर उदास है तो आपको इस फिल्म को एक चांस जरूर से देना चाहिए क्योंकि Aavesham फिल्म एक परफेक्ट कॉमेडी मास मसाला फिल्म है जो आपको जरूर से पसंद आएगी।

Aavesham Movie Run Time And Star Cast

अभिनेता Fahadh Faasil की फिल्म आवेश्म कुल 2 घंटे और 30 मिनट की मूवी है, जहां हमे इस फिल्म में अभिनेता फहद फासील के अलावा और भी अन्य कलाकार इस फिल्म में हमे नजर आते है जैसे की सजीन गोपी, सीजू सनी, मिथुन जय शंकर, आशीष विद्यार्थी, मंसूर अली खान आदि। और साथ ही हम आपको यह बता दे की इस फिल्म को निर्देशक जीथू माधवन जी ने डायरेक्ट किया है।

Faahad Faasil Upcoming Movies

दोस्तों अभिनेता Fahadh Faasil के अपकमिंग फिल्मों के बारे में अगर हम बात करे तो इनकी आगे आने वाली कुछ फिल्मों के नाम कुछ इस तरह से है सफारी, पुष्पा 2 द रूल, ऑक्सीजन, डोंटन्ट ट्रबल द ट्रबल, विक्रम 2 आदि। पर इन सब में से जिस फिल्म में फैंस इनकी देखने के लिए खूब उत्साहित है उस फिल्म का नाम है पुष्पा 2 थे रूल। क्योंकि इनके फैंस जल्द से जल्द यह देखना चाहते है की कैसे फहद अपनी बेज़ती का बदला लेगा पुष्पा राज से।

Leave a comment