A.R Rahman की पहली पसंद Amar Singh Chamkila के लिए Kapil Sharma थे।
Amar Singh Chamkila की प्रमोशन के लिए अभी हाल ही में दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा और इम्तियाज अली Netflix के द ग्रेट इंडिया कपिल शो में आए थे, जहां दिलजीत के अभिनय के लिए उनकी बहुत ज्यादा तारीफ हुई है, पर साथ ही ये भी बात सामने आई की दिलजीत दोसांझ से पहले Amar Singh Chamkila का किरदार कपिल शर्मा को ऑफर हुआ था।
द ग्रेट इंडिया कपिल शो में दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा और इम्तियाज अली जिस एपिसोड में मेहमान के रूप में आए थे, उसी के बिहाइंड द सीन में ये बात सामने आई कि A.R Rehman ने कपिल शर्मा को Amar Singh Chamkila के लिए कॉल किया था, पर दुर्भाग्य वश वह भारत से बाहर थे और ए.आर.रहमान से बात नहीं कर पाए थे।
A.R Rahman Called Kapil Sharma for Amar Singh Chamkila
कपिल ने दर्शको के सामने कहा कि “मैं एक दिन रहमान सर से मिला और उन्होंने कहा, मैंने तुम्हें Amar Singh Chamkila के लिए बुलाया था। मुझे लगा था कि मैं फिल्म कोई गाना गाऊ। मुझे उस समय लगा कि वो मेरे मुझे बस मीठी गोली दे गए।
कपिल ने आगे बताया कि “रहमान सर ने ये बात मुझे काफी गंभीर अंदाज में कहा फिर मुझे भी कहना पड़ा कि ‘सर हम बाहर थे शायद इसलिए बात नहीं हो पाई, मुझे इस बात का बड़ा बुरा लगा, सारी रात रोया मै इस बात को लेकर।
इम्तियाज अली भी इस बात पर बोले कि ” रहमान सर ने हमें कहा था कि कपिल बहुत अच्छा गाते है, कपिल भी ये बात सुन कर सोफे पर ही चौड़े हो गए।” इसी को और बढ़ावा देते हुए वो बोले कि “रहमान सर ने मुझे कहा कि अगर ये रोल दिलजीत जी ने नहीं किया होता न तो फिर ये रोल कपिल शर्मा ही कर सकते थे।
How Imitaz Ali Selected Diljit Dosanjh?
Imtiaz Ali ने द ग्रेट इंडिया कपिल शो में इस बात का जवाब दिया कि जब वो Amar Singh Chamkila के लिए एक्टर ढूंढ रहे थे तो उन्होंने शाहरुख खान से इस बारे में बात करी, तब उन्होंने खुद कहा कि ” पूरे देश में दिलजीत दोसांझ से बढ़िया एक्टर है ही नही, जिसे सुनकर दिलजीत दोसांझ खुद चौंक गए, इस बात पर दिलजीत ने कहा ‘शायद वो अच्छे मूड में होंगे’ जिस पर सब खिलखिला कर हंसने लगे।”
इम्तियाज अली ने आगे कहा कि अगर ये फिल्म दिलजीत दोसांझ करने के लिए मना कर देते तो ये फिल्म कभी पूरी हो ही नहीं पाती, उन्होंने कहा कि दिलजीत दोसांझ जैसी प्रतिभा वाले कलाकार का मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात थी।
वही इम्तियाज अली के साथ दर्शक परिणीति चोपड़ा की Amar Singh Chamkila में उनके किए गए काम की बहुत तारीफ कर रहे है, जहां उन्होंने फिल्म के लिए गाना गाने की भी बहुत कोशिश की है, जहां कुछ लोगो को उनकी एक्टिंग के साथ उनकी गायकी भी पसंद आ रही है।
मैं आपको बता दूं की परिणीति चोपड़ा एक परिपूर्ण क्लासिकल गायिका है, जिसके लिया उनके पास म्यूजिक में b.a ऑनर्स की डिग्री भी है। अभी हाल ही में उन्होंने मुंबई फेस्टिवल में अपने गायन का नमूना पेश किया था, जहां कुछ लोगो को उनकी गायकी पसंद भी आई और कुछ लोगो ने भला बुरा भी कहा।
Diljit Dosanjh Upcoming Movie
दिलजीत दोसांझ की Amar Singh Chamkila 12 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है, इसके बाद वह नीरू बाजवा के साथ Jatt & Juliet 3 की शूटिंग में व्यस्त हो चुके है, जिसके लिए उन्होंने अभी कुछ दिन पहले पोस्टर शूट भी करवाया था।
मैं आशा करता हूं कि आप सभी को इस आर्टिकल से इस बारे में जानकारी मिल गई होगी की “क्या सच में ए.आर रहमान ने कपिल शर्मा को Amar Singh Chamkila के लिए पहले पसंद किया था और कैसे दिलजीत दोसांझ को Amar Singh Chamkila का रोल मिला, आप ये जानकारी आगे अपने दोस्तो तक भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फिल्मी जगत से जुड़ी सभी खबरे मिलती रहे।