Janhvi Kapoor Movie Ulajh Teaser Review : दोस्तो अभिनेत्री Janhvi Kapoor की जी मच ए वेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म का आप सबको बेसब्री से इंतजार था अब आखिरकार उस फिल्म का टीजर अब यूट्यूब पर ऑफिशियली रिलीज कर दिया गया है। जी हां हम यहां पर बात कर रहे है जानवी कपूर की अपकमिंग फिल्म उलझ का जिसका अभी हाल ही में टीजर रिलीज कर दिया गया है।
दोस्तो हम आपको बता दे की अभिनेत्री जानवी कपूर यह की यह पहली कोई एक्शन थ्रिलर ड्रामा पर बेस्ड फिल्म है, जिसके अंदर हमे जानवी कपूर खुद ही एक्शन करते हुए हमे नजर आ रही है। तो आखिर कैसा है फिल्म उलझ का यह टीजर उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पूरा पढ़िए।
Janhvi Kapoor Ulajh Movie Story In Hindi
दोस्तो फिल्म उलझ के टीजर रिव्यू से पहले अगर हम इस फिल्म के कहानी के बारे में बाते करे तो इस फिल्म में अभिनेत्री Janhvi Kapoor हमे एक आईएफएस ऑफिसर का अभिनेय करते हुए नजर आने वाली है। और उनका नाम इस फिल्म में सुहाना होने वाला है, जो अपने अपने भारत देश के कोई मिशन के लिए बाहर देश जाती है और वहां पर अपने जान को जोखिम डाल कर अपने इस मिशन को पूरा करने में लग जाती है।
पर शायद इस मिशन को पूरा करते करते उन पर गद्दारी का इल्जाम लग जाता है, और इस इल्जाम से उन्हे किसी भी हालत में बाहर निकलना है। तो यह कौन सा मिशन था जिसके लिए Janhvi Kapoor सात समुंदर पार चली गई है और साथ ही क्या वह इस खतरनाक मिशन को पूरा कर भी पाएगी और ऊपर लगे इल्जाम को हटा पाएगी उसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म जिसका नाम है उलझ।
दोस्तो अभिनेत्री Janhvi Kapoor की फिल्म उलझ के टीजर रिव्यू की बात करे तो यकीनन फिल्म का टीजर बहुत ही बेहतरीन लग रहा है, जहां इस फिल्म के टीजर में जानवी कपूर का एक्शन और उनकी एक्टिंग भी बढ़िया लग रहा है। और हमे यह देखकर बहुत ही ज्यादा खुशी हो रही है की Janhvi Kapoor प्यार मोहोबत की फिल्मों से हट कर अपने फैंस को कुछ नया और है कर दिखने को कोशिश कर रही है, क्योंकि जैसा की आप सब जानते ही होंगे की बॉलवुड में ज्यादातर नई अभिनेत्रियां सिर्फ और सिर्फ प्यार मोहोब्बत पर फिल्मों में काम करती है, जो अब बहुत ही बोरिंग हो चुका है।
और साथ ही हम आपको बता दे की इस फिल्म के टीजर में बैकग्राउंड म्यूजिक भी बहुत बढ़िया लग रहा है जो की टीजर को देखते वक्त हमे एक देशभक्ति वाली फीलिंग जागता है। दोस्तो वैसे तो इस टीजर में जानवी कपूर ने कुछ बोला तो नही है पर उनकी आंखे ही बहुत कुछ कह दे रही है। और कुल मिलाकर इस टीजर को बहुत ही अच्छे तरीके से बनाया गया है जो की हमे इस फिल्म को देखने की एक इच्छा जाग जाता है।
Ulajh Movie Star Cast
फ़िल्म उलझ में अभिनेत्री Janhvi Kapoor के अलावा और भी कई एक्टर्स इस फिल्म में अहम भूमिका में है जैसे की मेयांग चैंग, रोशन मैथ्यू, गुलशन देवैया, राजेंद्र गुप्ता, सचिन खेडेकर आदि।
Ulajh Movie Background Music
दोस्तों फिल्म उलझ एक बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और नई तथा की पैट्रियोटिक फिल्म लग रही है जहां इस फिल्म के टीजर में जो सारे जहां से अच्छा का बैकग्राउंड म्यूजिक चलता है उसे सुनने के बाद हमारे रोंगटे जरूर से खड़े हो जाते है। और फिल्म के टीजर को देखने से तो ऐसा लगता है की निर्देशक सुधांशी सरिया ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है और वह अपने तरफ से कोई भी कसर इस फिल्म में। नही छोड़ना चाहते है।
Ulajh Movie Release Date
दोस्तों फिल्म उलझ की रिलीज डेट की बात करे तो यह फिल्म 5 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में अपनी दस्तक दे देगी मतलब की अभी इस फिल्म में 1 महीने से भी ज्यादा का समय है और इस बीच जरूर से इस फिल्म का ट्रेलर भी आएगा तो उसका रिव्यू हमारे वेबसाइट पर देखना न भूलिएगा।