क्या अभिनेता Ravi Kishan ने कर रखी है एक और शादी?

उत्तर प्रदेश कि एक महिला Aparna Thakur, जिन्होंने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस रखी थी, कहा कि “भोजपुरी स्टार Ravi Kishan जो अभी गोरखपुर के विधायक भी है, वो मेरी बेटी Shinnova के पिता है।”

Ravi Kishan की एक और पत्नी और बेटी आई सामने

Ravi Kishan

Aparna Thakur जो अब राजेश सोनी के साथ शादी करने के बाद Aparna Soni है, उत्तर प्रदेश, लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस रखी थी। जहां उन्होंने ये दावा किया है कि वो सांसद Ravi Kishan की दूसरी पत्नी है, और कहा कि उनसे उन्हें एक बेटी भी है जिसका नाम Shinnova Soni है।

जहां दोनो का कहना है कि Ravi Kishan अपनी बेटी को सार्वजनिक तौर पर अपना नहीं रहे है और न ही दोनो की जिम्मेदारी उठा रहे है।

जब उनसे पूछा गया कि इतने साल बाद आज क्यों वो सामने आई है?

इस सवाल का जवाब देते हुए Aparna Soni कहती है कि “उन्होंने मुझे और शेनोवा दोनो को वादा किया था की वो उसके लिए कुछ करेंगे, उसके भविष्य के लिए कुछ करेंगे, उन्होंने कभी हमारे सामने इनकार नहीं किया है कि कुछ नहीं करेंगे।

पर इस वादे को भी कई साल हो गया है और अब तो उन्होंने मुझे ब्लॉक ही कर दिया है, न हमसे कोई कॉन्टैक्ट रख रहे है, इससे पहले हम बराबर मिलते थे, बराबर चैट होती थी, बराबर फोन पर बात होती थी। हमारे बारे उनके परिवार में सबको पता है।”

क्या है लोगो का कहना?

Ravi Kishan जी के इस मामले में लोगो का कहना है कि ये पत्नी इलेक्शन के समय में अचानक निकल कर कहा से आ गई? आना ही था तो पहले भी आ सकती थी, या इलेक्शन के बाद भी, हो सकता है की इसमें कुछ सच्चाई हो, पर साथ ही इसमें विरोधी पार्टी की साजिश भी हो सकती है।

Ravi Kishan की पत्नी Preeti Kishan Shukla की प्रतिक्रिया?

वही Preeti Kishan Shukla ने अपर्णा सोनी और शिनोवा सोनी के अलावा 4 और लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जिनके नाम है अपर्णा सोनी के वर्तमान पति राजेश सोनी, उनके बेटे सौनक सोनी, समाजवादी पार्टी के मीडिया इंचार्ज विवेक कुमार पांडेय और कुर्षेद खान राजू।

प्रीति शुक्ला ने अपनी एफआईआर में बताया कि अपर्णा सोनी ने उनके पति को झूठे बलात्कार के मामले में फसाने की धमकी दी है, और साथ ही 20 करोड़ वसूलने की मांग भी करी है।

Shinnova Soni ने CM Yogi Adityanath से भी की अपील

शिनोवा ने इससे पहले एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील कर रही है कि उन्हें Ravi Kishan जी के बेटी होने की पहचान और सभी तरह के अधिकार दिलाने में सहायता करे।

1996 में Ravi Kishan और Aparna Thakur की हुई थी शादी

अपर्णा ने बताया की वह Ravi Kishan के साथ शादिबके बंधन में 1996 में बंधी थी, उनकी ये शादी मुंबई के मलाड में हुई थी, उनकी बस यही मांग है कि Ravi Kishan या तो उनकी बेटी को गोद लेले या फिर उन्हें उनकी बेटी होने के सभी अधिकार उन्हें दिलाए और वो उन दोनो की जिम्मेदारी को उठाए और सार्वजनिक रूप से हमें स्वीकार करे।

अब इस मामले में कितनी सच्चाई है ये तो Ravi Kishan के प्रतिक्रिया पर ही पता चलेगा, पर वह अभी मीडिया को नजर अंदाज कर रहे है, और के रहे है कि वह अभी इलेक्शन में व्यस्त है बाद में इस बारे में बात करेंगे।

वैसे इलेक्शन के समय कई बार विधायक के खिलाफ विरोधी पार्टी साजिश करती ही है, और आशंका ये भी है कि अपर्णा ठाकुर और उनके पूरे परिवार को इस तरह सामने आकर Ravi Kishan के खिलाफ इस तरह की बाते कहने के लिए पहले ही अच्छी खासी मोती रकम मिल चुकी है।

और ये सब केवल Ravi Kishan को बदनाम करने की साजिश है, जिससे इलेक्शन में उन्हें मिलने वाले मतो पर प्रभाव पड़े, और वो अपने पद से हाथ धो बैठे।

Leave a comment