Veera Dheera Sooran Movie Title Announcement Teaser Review: दोस्तो साउथ की मशहूर फिल्म आई, पीएस 1 और पीएस 2 जैसी शानदार फिल्म देने के बाद अभिनेता चियान विक्रम की अगली अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म का टाइटल अनाउंसमेंट कर दिया गया है। दरअसल कल यानी की 17 अप्रैल को अभिनेता विक्रम का जन्मदिन था और उन्ही के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी अगली अपकमिंग फिल्म का टाइटल अनाउंस कर दिया गया है।
जहां उनकी इस 62वी फिल्म का नाम Veera Dheera Sooran रखा गया है। दोस्तो हम आपको बता दे की अभिनेता चियान विक्रम के फैंस उनकी इस फिल्म के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित है क्योंकि विक्रम इस फिल्म में हमे एक दम अलग ही अवतार में हमे दिखने वाले है।
Veera Dheera Sooran Movie
दोस्तो हम आपको बता दे की फिल्म Veera Dheera Sooran के इस टाइटल टीजर में वैसे तो विक्रम हमे एक छोटी सी दुकान के मालिक लग रहे है और एक सरल जीवन आम लोगो के बीच जी रहे है पर शायद वह जितने सरल दिख रहे है उतने है नही क्योंकि उनसे बहुत से गुंडे बदला लेना चाहते है और साथ ही उन्हें मारना भी चाहते है। और विक्रम को भी इस बात का अंदाजा हा की लोग उन्हें कहीं भी और कभी भी मार सकते है जान से इसलिए वह हर वक्त तैयार रहते है बंदूक के साथ।
Veera Dheera Sooran Movie Story In Hindi
दोस्तों फिल्म Veera Dheera Sooran के कहानी के बारे में बात करे तो इस फिल्म में हमे विक्रम एक सीक्रेट पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले है और अंडरकवर रह कर एक छोटी सी जनरल स्टोर चला रहे है। और यही स्टोर चलाते चलाते वह वहां के गुंडों पर नजर भी रख रहे है।
पर अचानक से वहां के गुंडों को भी शक हो जाता है की कोई है जो उनपर नजर रख रहा है और उनका शक सीधा विक्रम पर ही आता है और वह उसे अब जान से मारना भी चाहते है और जैसे ही वह विक्रम को मारने जाते है विक्रम पहले ही उनपार गोली चला देता है। और जिससे यह बात साबित हो जाती है की विक्रम इस फिल्म में एक बहुत ही स्मार्ट अंदरकवर पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रहे है, जिन्हे गुंडों की हर हरकत का पहले ही अंदाजा हो जाता है।
Veera Dheera Sooran Vikram Look
दोस्तो फिल्म Veera Dheera Sooran के टाइटल अनाउंसमेंट टीजर में हमे फिल्म की थोड़ी सी कहानी के साथ अभिनेता विक्रम का मच अवेटेड लुक भी देखने को मिल गया है। और इस लुक की खास बात यह है की इस लुक में विक्रम अच्छे लोगो के साथ एक दम सरल और आम व्यक्ति लग रहे है तो वही बुरे लोगो के लिए इस लुक में एक दम खतरनाक दिख रहे है।
Veera Dheera Sooran Movie Star Cast
दोस्तों अभिनेता विक्रम की इस फिल्म में विक्रम के अलावा और भी कई अहम अभिनेता इस फिल्म में शामिल है जैसे की दुशारा विजयन, एसजे सूर्या और सूरज।
Veera Dheera Sooran Movie Release Date
दोस्तो अभिनेता विक्रम की फिल्म Veera Dheera Sooran के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि इस साल पहले विक्रम की फिल्म थंगलान रिलीज होने वाली है। और विक्रम ऐसे अभिनेता नही है जो एक साल में अपनी दो तीन फिल्मे रिलीज करे इसलिए हमारे खयाल से विक्रम की फिल्म Veera Dheera Sooran अगले साल यानी की साल 2025 में रिलीज होगी।
तो दोस्तो मेरी तरह क्या आप भी चियान विक्रम की इस 62वी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, अगर हां तो हमे नीचे कॉमेंट्स के माध्यम से जरूर से बताइएगा। क्योंकि हमे आपके कॉमेंट्स देखकर बहुत खुशी मिलती है।