बी बी की वाइन्स के बैनर तले बनी Taaza Khabar जो डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी, उसका दूसरा सीजन भी बनकर तैयार हो चुका है, जिसका 17 अप्रैल को ही रैप अप हुआ है।
Bhuvan Bam and Shriya Pilgaonkar on Taaza Khabar
भुवन बाम स्टारर Taaza Khabar जिसे दर्शकों ने बहुत प्यारा दिया था। अब उसी टीम ने इसके दूसरे सीजन की भी शूटिंग खत्म कर ली है और 11 अप्रैल को इसकी रैप अप पार्टी भी रखी गई थी।
जिस दौरान टीम से सवाल जवाब करने के लिए मीडिया भी आ रखी थी, जहां पर दोनो कलाकारों ने अपने मन की बात सांझा करी, भुवन बम ने कहा कि “सीजन 2 के लिए वापस आना घर वापसी जैसा था उन्होंने कहा ये टीम मेरे परिवार की तरह है, और हम एक खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
प्रथमेश श्रेया देवेन हम सभी सिविल शूटिंग में बहुत ज्यादा उत्साहित थे। मुझे याद है कि जब हमने सीजन वन को लांच किया था मैं बिल्कुल नहीं सोचा था यह इतनी बड़ी हिट सीरीज बन जाएगी खासकर मेरा किरदार वसंत इतना लोगों पसंद आएगा इसके बारे में भी कभी कल्पना की ही नहीं थी।अब सीजन 2 के साथ हम वसंत के जीवन की गहराइयों में उतरेंगे और मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता की दर्शक कैसी प्रतिक्रिया देंगे।
सवाल जवाब के दौरान भुवन बाम से Taaza Khabar के सीजन 2 को लेकर पूछा गया कि आप इस सीरीज के बारे में क्या कहना चाहोगे?
इस पर भुवन बाम और श्रिया पिलगांवकर कहते है की
“हम यहीं कहना चाहेंगे कि हमने बना दिया है और उतने ही प्यार से बनाया है या शायद उससे ज्यादा प्यार से बनाया है हमने, और उम्मीद है कि जनता को जितना पहला सीजन पसंद आया उससे तीन गुना ज्यादा ये पसंद आयेगा।“
आगे उनसे पूछा गया कि इस बार आपके फैंस के लिए क्या सरप्राइज़ है?
इस पर भुवन कहते है कि “नहीं अभी नहीं बताएंगे, अगर अभी बता दिया तो सब कचरा हो जायेगा फिर भी उनकी एक्साइटमेंट के लिए बस इतना कहूंगा कि इस बार सिरीज़ में काफी एक्शन वैक्शन के साथ और भी बहुत कुछ है।“
श्रिया पिलगांवकर से भी पूछा गया कि आप Taaza Khabar सीजन 2 के बारे में और क्या कहना चाहेंगी?
जिस पर श्रिया पिलगांवकर कहती है कि “ऑडियंस ने Taaza Khabar सीजन 1 को इतना ज्यादा प्यार किया कि हमने सीजन 2 को और भी मेहनत से बनाया है और इसके कहानी के लेवल के नॉजेस को और भी ऊपर ले गए है, और मैं आप सभी से प्रोमिस करती हूं कि ये सीरीज बहुत कमाल की होने वाली है, मुझे तो बहुत मजा आया।“
आखिर में भुवन बाम अपने फैंस को थैंक यू कहते हैं, और कहते हैं कि थैंक यू ऐसा शब्द है जो की इस सिनेरियो में एक अंडर स्टेटमेंट है, मैं थैंक यू से कई ज्यादा मानता हूं।
जो लोग मुझे देखते हैं, मुझे इतने सालो से फॉलो करते हैं, उन सब से यही बोलना चाहूंगा कि मुझे पता है कि यूट्यूब पर बहुत टाइम से वीडियो नहीं आया है पर सब्र करें और सब्र का फल मीठा होता है।
मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि जिस तरह से आप लोग मुझे अभी तक प्यार करते आए हैं आगे भी इसी तरह प्यार बनाए रखें आगे देखिए क्या-क्या होता है।
Taaza Khabar 2 Star Cast In Hindi
Taaza Khabar सीजन 2 में हमें भुवन बाम और श्रिया पिलगांवकर के अलावा हमें महेश मंजरेकर, देवें भोजनी, शिल्पा शुक्ला, प्रथमेश परब, नित्या माथुर और चेतन हंसराज भी दिखने वाले है।
Taaza Khabar Wrap up Party
Taaza Khabar सीजन 2 की शूटिंग खत्म होने की खुशी में टीम के लिए भुवन बाम ने पार्टी रखी थी, जहां वेब सीरीज के सभी मेंबर्स सीरीज के थीम सांग को गाते और नाचते नजर आ रहे है, टीम की नाचते हुए वीडियो और उनकी फोटोज को Taaza Khabar के कलाकार चेतन हंसराज ने अपने x और इंस्टाग्राम हैंडल पर सांझा किए, और और फोटोज शांझा कर कैप्शन में लिखा कि
” Taaza Khabar wrap up Party
इतने प्रतिभाशाली लोगो के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव था, बीबी की बने की ओर से आप सभी को धन्यवाद और ताज़ा खबर क्रू आप बेस्ट है।”