Devara: Part 1 Viral Video
Jr Ntr की अगली आने वाली फिल्म जिसका नाम Devara: Part 1 है 10 अक्टूबर 2024 में आने के लिए तैयार हो रही है है, और इसी तैयारी के बीच फ़िल्म के सेट से शूटिंग का एक वीडियो फैन ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। जो हर जगह धूम मचा रहा है।
Devara: Part 1 Song Filming
Devara की ये शूटिंग अभी गोवा में चल रही है और वही से ये वीडियो निकल कर आया है जिसमें Jr Ntr अपने किरदार के लुक में है, जिसमें वह खुले बटन के साथ चेक शर्ट पहने हुए है,
अपनी लुंगी उठा के कमर पर बांधी हुई है, कंधे पर गमछा लटकाया हुआ है, कलाई में कड़ा और गले में रुद्राक्ष पहनकर समुद्र के किनारे चलता हुआ सीक्वेंस शूट कर रहे है।
Devara की टीम की तरफ से भी गोवा शूटिंग की अपडेट आई है जिसे उन्होंने फिल्म के सेट से एक तस्वीर को पोस्ट कर के बताया है, जिसमें Jr Ntr के साथ Raju Sundaram और Koratala Siva है।
Raju Sundaram जो की एक Choreographer है, जिन्हें देख ये अंदाजा लगाया जा रहा है की यहां एक गाने को फिल्माया जा रहा होगा और वही Koratala Siva जो देवरा फ़िल्म के डायरेक्टर है वही इस गाने को भी शूट कर रहे है, वैसे ये फ़िल्म पूरी तरह शूट हो चुकी है लेकिन बस फ़िल्म के गाने शूट करना रह गए थे, और वही अभी फिल्माया गया है।
Devara: Part 1 Star Cast
Devara फ़िल्म में Jr Ntr के साथ इस बार बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस Janhvi Kapoor भी दिखने वाली है, वही साथ ही Saif Ali Khan भी इस फ़िल्म में खलनायक का एक अहम किरदार निभाने वाले है इन सभी के साथ फिल्म में Ramya Krishnan, Prakash Raj और Abhimanyu Singh भी इस फ़िल्म में आपको देखने को मिलेगी।
दर्शक पहली बार इस फिल्म के माध्यम से Saif Ali Khan और Jr Ntr पहली बार एक दूसरे के सामने देखने वाले है जिसको लेकर भी लोगों के मन में एक अलग उत्साह की लहर है और साथ ही Janhvi Kapoor को भी पहली बार ग्लैमर से हट के कुछ अलग किरदार निभाने का मौका मिल है, तो ये देखना काफी दिलचस्प होगा की कैसे Janhvi इस फिल्म से पूरे भारत के लोगों के दिलों पर राज करेगी ।
Devara Production
देवरा फ़िल्म को N.T.R Arts और Yuvasudha Arts बैनर के तहत Sudhakar Mikkilineni और Kosaraju Harikrishna प्रोड्यूस कर रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फ़िल्म दो भाग में रिलीज़ होगी, जिसमें से पहला भाग 10 अक्टूबर 2024 को आने वाला है।
Devara : Part 1 फ़िल्म का टीजर और फ़िल्म के कुछ पोस्टर पहले ही दर्शकों के सामने आ चुके है और इस टीजर और पोस्टर दोनो को दर्शकों की तरफ से खूब प्यार भी मिला है जिसमें Janhvi Kapoor और Jr Ntr का लुक सभी को बहुत पसंद आया है बस अब उन्हें इस फ़िल्म के रिलीज होने इंतजार है। तो बस तैयार रहिए जल्द ही ये फिल्म तहलका मचाने आने वाली है।
Janhvi Kapoor Upcoming Movies
Janhvi Kapoor ने अभी हाल ही में Buchi Babu Sana जो की टॉलीवुड इंडस्ट्री के बहुत बड़े डायरेक्टर है उनके डायरेक्शन में भी Ram Charan के साथ काम करने वाली है जिसे ‘RC 16’ कहा जा रहा है। इसके साथ जान्हवी कपूर बड़े मियां छोटे मियां में भी नज़र आने वाली है और खबरे ये भी है की ये ‘Takht’ और ‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari’ में भी नज़र आने वाली है।
Jr Ntr Upcoming Movies
Jr Ntr Devara: Part1 के अलावा Devara: Part 2, War 2 और NTR 31 में भी नज़र आने वाले है।