BMCM And Maidaan Movie Postponed : दोस्तों इस अप्रैल के महीने में जिन बॉलीवुड फिल्मों का आप सब को बेसब्री से इंतजार था वह फिल्मे अब अपनी बताई गई रिलीज डेट पर रिलीज नही की जाएगी। जी हां आपने सही पढ़ा और हम यहां पर जिन फिल्मों की बात कर रहे है उसमे से एक है अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म BMCM बड़े मियां छोटे मियां और दूसरी है अजय देवगन स्टारर फिल्म मैदान।
दोस्तो जैसा की आप सब जानते ही होंगे की फिल्म BMCM और मैदान यह दोनो फिल्मे इसी महीने 10 अप्रैल को एक साथ रिलीज होने जा रही थी सिनेमाघरों में और इन दोनो ही फिल्मों को देखने के लिए दर्शक खूब उत्साहित भी थे पर अब यह दोनो फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज नही की जा सकती है और ऐसा क्यों हुआ है और यह दोनो ही फिल्मे आखिर अब कब रिलीज होगी उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर से पढ़े।
Bade Miyan Chote Miyan Movie Postponed
दोस्तों सबसे पहले हम अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की बात करे तो यह फिल्म पहले 10 अप्रैल को रिलीज की जाने वाली थी पर अब फिल्म BMCM की नई रिलीज डेट 11 अप्रैल बताई जा रही है। और इस फिल्म की रिलीज डेट इसलिए पोस्टपोन की गई है क्योंकि ऐसा रिपोर्ट्स से पता लगा है की इस फिल्म कि एडवांस बुकिंग इतनी ज्यादा अच्छी नहीं हुई है जितनी अच्छी होनी चाहिए थी।
और इसकी वजह से इस फिल्म को नॉन हॉलीडे पर रिलीज करना एक घाटे का सौदा होगा और इसलिए इस फिल्म को अब 11 अप्रैल यानी की ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा ताकि इस फिल्म को अपने ओपनिंग दिन पर ज्यादा से ज्यादा लोग देखने आए और फिल्म को शुरुवाती दिन पर ही एक अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मिल जाए।
Maidaan Movie Postponed
दोस्तों इस कम एडवांस बुकिंग के वजह से फिल्म मैदान भी अब अपने बताए गए तारीख पर रिलीज नही होगी। जी हां अभिनेता अजय देवगन स्टारर फिल्म मैदान भी अब 10 अप्रैल के जगह अब 11 अप्रैल को फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के साथ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में अपनी दस्तक देगी क्योंकि फिल्म मैदान को भी वैसी एडवांस बुकिंग नही मिल सकी लोगो के द्वारा जैसी फिल्म मेकर्स को उम्मीद थी।
इसलिए इन्होंने ने भी अब यह सोचा की फिल्म मैदान को नॉन हॉलीडे पर रिलीज करने से अच्छा है की फिल्म को हॉलीडे वाले दिन पर ही रिलीज किया जाए। ताकि इस फिल्म को भी ओपनिंग दिन पर ज्यादा से ज्यादा लोग देखने आए और फिल्म को अच्छी खासा अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मिल जाए अपने शुरुवाती दिन में ही।
BMCM बड़े मियां छोटे मियां स्टोरी इन हिंदी
दोस्तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ फिल्म BMCM बड़े मियां छोटे मियां फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो इस फिल्म में हमे दिखाया जाएगा की कैसे इस फिल्म का खलनायक एक हमला कर के भारत से बहुत खतरनाक हतियार अपने साथ लंदन ले जाता है और यह हतियार आज तक का दुनिया का सबसे खतरनाक और शक्तिशाली हतियार बताया जाता है।
और इसलिए इस हतियार को भारत में वापिस लाने के लिए भारत से दो ऐसे लोग जाते है जो की उसी खलनायक के जैसे सोच सके और यह दोनो कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ही है। तो क्या अब यह दोनो अपने तेज़ दिमाग और अपने जान को जोखिम में डालकर इस हतियार को वापिस भारत ला पाएंगे इसे जानने के लिए आपको देखी होगी यह फिल्म BMCM यानी की बड़े मियां छोटे मियां।
Maidan Movie Story In Hindi
दोस्तों फिल्म मैदान एक बायोपिक फिल्म जिसमे हमे फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की कहानी दिखाई गई है। जो की इंडियन फुटबॉल टीम को साल 1952 से साल 1962 तक कोच करते है। और इनके इस कोचिंग पीरियड को गोल्डन एरा ऑफ फुटबॉल भी कहा जाता है, क्योंकि इनके समय में भारत को काफी अच्छे फुटबॉल के खिलाड़ी मिले थे। पर इतना अच्छा काम करने के बावजूद इनको सरकार से वह योगदान नहीं मिला जिनके यह हकदार थे। तो यही सब हमे फिल्म मैदान में दिखाया जाएगा।