Divya Agarwal और Apurva Padgaonkar का क्या सच में होने वाला है तलाक?

Divya Agarwal और Apurva Padgaonkar का होने वाला है तलाक?

Divya Agarwal जो बिग बॉस ओटीटी सीज़न 1 की विजेता रह चुकी है और जो कभी वरुण सूद की गर्लफ्रेंड हुआ करती थी, पर अचानक ही उनसे ब्रेकअप कर के Apurva Padgaonkar के साथ रिश्ते में आ गई थी और इसी साल फरवरी 2024 में इन दोनो ने शादी कर ली थी।

Divya Agarwal Deleted her Wedding Photos

Divya Agarwal

पर लगता है कि Divya Agarwal अब इस रिश्ते से भी मन भर गया है, जिसका संकेत उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से अपनी शादी के तस्वीरों को डिलीट कर के दे दिया है, मैं आपको बता दूं की जब Divya Agarwal अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड वरुण सूद के साथ रिश्ते में थी, तभी से वह Apurva Padgaonkar को भी जानती थी जो की एक बहुत अमीर बिजनेसमैन है।

दूसरी तरफ Apurva Padgaonkar के इंस्टाग्राम हैंडल पर अभी भी अपनी शादी की कुछ तस्वीरे पोस्ट हो रखी है, लेकिन अभी इस खबर पर पूरी तरह से कोई पुष्टि दोनो की तरफ से नहीं आई है कि इन दोनो के रिश्ते में कोई दरार आई है क्योंकि अभी भी दोनो ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया हुआ है,

Divya Agarwal Instagram Story about her life

पर वहीं Divya Agarwal ने अपनी एक स्टोरी में नींबू का पौधा दिखाते हुए कैप्शन में लिखा है कि “My Life Give Me Lemons Quite A Lot Now” जिस से ऐसा लग रहा है कि वो बताना चाहती है कि उनकी जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं ही रहा है और जीवन में हर जगह खठास है, अब कुछ लोगो का मान न है कि शायद अब इन दोनो में भी तलाक होने ही वाला है,

वैसे भी आजकल शादी के बाद तलाक होना मानो बड़ी ही आम बात हो, या हो सकता है कि ये खठास उस खबर या अफवाह के बारे में हो जो उनके तलाक को लेकर चल रही है, क्योंकि उनकी अगली इंस्टाग्राम स्टोरी इस अफवाह को लेकर है।

Divya Agarwal Another Instagram Story

Divya Agarwal

अब जब सोशल मीडिया पर ये खबर इतनी ज्यादा फैलने लगी है तो Divya Agarwal इन सभी का जवाब देते हुए एक और स्टोरी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि

“मैंने कोई शोर नहीं मचाया
मैंने कोई टिप्पणी या कहानी नहीं बनाई…
मैंने 2500 पोस्ट डिलीट कर दीं फिर भी मीडिया ने केवल मेरी शादी को देखना और प्रतिक्रिया देना चुना।

यह अजीब है कि लोग मुझे कैसे देखते है और मुझसे किस तरह की अपेक्षा रखते हैं।
मैंने हमेशा कुछ ऐसा किया है जिसकी लोगो ने कभी मुझसे अपेक्षा नहीं की थी। और वे अब क्या उम्मीद कर रहे है – बच्चे या तलाक, इनमें से कुछ भी नहीं हो रहा है

वास्तव में मेरी प्रोफाइल पर मेरी पहली पिन की गई पोस्ट ही वह चीज है जिसके बारे में मैं अब से चर्चा में रहना चाहती हूं।
प्रत्येक फिल्म हमेशा के लिए सुखद अंत के साथ समाप्त होती है और भगवान की कृपा से मेरे पति मेरे ठीक बगल में महिमा के लिए खर्राटे ले रहे है!”

Divya Agarwal की इन दोनो स्टोरी को देख कर तो ऐसा ही लग रहा है कि उनका अपने पति के साथ कोई तलाक नहीं हो रहा है पर आजकल फिल्म, टीवी या खिलाड़ी इन सभी के लिए मानो तलाक कोई खेल सा हो क्योंकि आए दिन किसी न किसी के तलाक की खबरे आते ही रहती है,

उदाहरण के रूप में अभी कुछ दिन पहले ही दलजीत कौर और निखिल पटेल के तलाक की खबरे आने लगी फिर भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा पांड्या की भी तलाक की खबरे आई और अब लोगो को ऐसा लग रहा है कि Divya Agarwal और Apurva Padgaonkar के तलाक की बारी है, और इनका रिश्ता भी खत्म होने वाला है, पर फिलहाल तो ऐसा ही लग रहा है कुछ भी नहीं है, और इन दोनो की शादी का रिश्ता अभी सही सलामत है।

मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे इस आर्टिकल से Divya Agarwal और Apurva Padgaonkar के तलाक की झूठी खबर के पीछे का असली सच पता चल गया होगा, और आपको सबसे पहले यही पर असली खबर क्या है पता चला होगा, तो ऐसे ही सच्ची खबरों के लिए हमसे जुड़े रहिएगा

Leave a comment