भैया जी यानी की हमारे मनोज बाजपेई की की फिल्म भैया जी का ट्रेलर जारी हो चुका है जो कि मनोज जी की 100वी फिल्म है और ट्रेलर के लग रहा है कि फिल्म काफी एक्शन पैक रहने वाली है।
Manoj Bajpayee New Movie Bhaiyya Ji Trailer Review in hindi
Manoj Bajpayee New Movie भैया जी का ट्रेलर जारी हो चुका है जिसमें मनोज बाजपाई हमें काफी दिनों के बाद एक देसी किरदार में दिखने वाले है, और दिखे भी क्यों न उनकी जीवन की ये 100वी फिल्म जो है, मनोज बाजपाई के प्रशंसक उन्हें इस तरह के किरदार में बड़े पसंद करते है, जिसमें वो पूरी तरह से देसी, दबंग और ऊपर से बिहार का बेबाकपन उन पर खूब जचता है।
Manoj Bajpayee New Movie Bhaiyya Ji के ट्रेलर की शुरुआत होती है भैया जी के परिचय से जहां हमें बताया जाता है कि, भैया जी वो शख्स जिनका राजनीति में बहुत नाम चलता है ये वो शख्स है जो सत्ता पक्ष को विपक्ष और विपक्ष को सत्ता पक्ष कर देने का मास्टर माइंड भैया जी है।
ये अपने लोगो के लिए देवता के समान है इन्होंने हजारों बुरे लोगो को अपने फावड़े से मारा है, और उनके नाम से ही बुरे लोग बुराईयां छोड़ देते थे, उनका व्यक्तित्व ऐसा था की जनता भी वही, सरकार भी वही, कानून भी उनका, जुर्म भी वहीं थे, मतलब की भैया जी का व्यक्तित्व कुछ ऐसा है कि वह अच्छे के साथ अच्छा करते है और बुरे के साथ बहुत बुरा।
और इसी परिचय के साथ मनोज बाजपेई यानी की भैया जी की एंट्री होती है फावड़े के साथ और ये सारा परिचय एक पंडित चंदरबार (जिसका किरदार सुविंदर विकी निभा रहे है) को दे रहे थे, जो भैया जी फिल्म का में विलेन रहने वाला है क्योंकि इसने भैया जी के छोटे भाई को ही बड़े बेरहमी से मार दिया है।
वहीं अगले सीन में चंदर बार के किरदार का भी एक छोटा सा परिचय हमें देखने को मिलता है जिसके बारे में विपिन शर्मा का किरदार बता रहा है कि ये चंदर बार बड़ी कुट्टी चीज है ये आपको खा कर डकार जायेगा। Manoj Bajpayee New Movie भैया जी के इस ट्रेलर में हमें आगे के दृश्यों को देखने से पता चलता है कि पूरी फिल्म एक बदले के ऊपर आधारित रहने वाली है।
जहां सुविंदर विकी का किरदार भैया जी के छोटे भाई को मार देगा और भैया जी फिर इसका बदला लेंगे, ट्रेलर में मनोज बाजपेई कहते भी है कि “निवेदन नहीं नरसंहार होगा” इसके बाद हमें फिल्म में दिखाए जाने वाले कई एक्शन सीन देखने को मिलते है जिन्हें देख कर आपका भी मन Manoj Bajpayee New Movie भैया जी को देखने का कर जायेगा ।
फिल्म के ट्रेलर को मनोज बाजपेई जी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट करते हुए लिखा कि “भैया नहीं…भैया जी!
आ गए है, अपने प्रतिशोध की झलक लेकर ट्रेलर आउट नाउ, लिंक इन बायो. मिलिए #भैया जी से 24 मई से, अपने नज़दीकी सिनेमा घरों में #MB100.”
Public Reaction on Manoj Bajpayee New Movie Bhaiyya Ji
Manoj Bajpayee New Movie भैया जी ट्रेलर को देख कर पब्लिक बहुत खुश है क्योंकि लोगो को भैया जी में गैंग्स ऑफ वासेपुर के सरदार खान की वाइब आ रही है, एक यूजर ने कमेंट कर के कहा “अब भैया जी आयेंगे और तबाही मचाएंगे। वहीं किसी ने कहा कि” गर्दा मचा दिए भैया जी” वहीं किसी ने लिखा कि ” बहुत सालों बाद इस अवतार में दिखे आप”
Manoj Bajpayee New Movie Bhaiyya Ji Other Details
भैया जी फिल्म में हमें मनोज बाजपेई और सविंदर विकी के अलावा जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा, और जोया हुसैन जैसे कलाकार अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। भैया जी फिल्म के निर्देशक अपूर्व सिंह करकी है जिन्होंने टीवीएफ के लिए भी बहुत सारी वेब सीरीज बनाई है और इस फिल्म से पहले सिर्फ एक बंदा ही काफी है का भी इन्होंने ही निर्देशन करा था। फिल्म के कहानीकार दीपक किंगरानी है और वही फिल्म के निर्माता की बात करे तो वो है विनोद भानुशाली और कमलेश भानुशाली।
Bhaiyya Ji Movie Release Date
भैया जी फिल्म में मनोज बाजपेई को हम बड़े पर्दे पर एक्शन करते हुए 24 मई को देख सकते है, तो अगर आप मनोज बाजपेई जी के फैन है और उनके देसी एक्शन को देखना चाहते है तो फिल्म की एडवांस में टिकट बुक करना मत भूलिएगा।