Prabhas Upcoming Movie Spirit में हुई इस मशहूर अभिनेत्री की एंट्री नाम सुनकर हो जाएंगे दंग

Prabhas Upcoming Movie Spirit : फिल्म कबीर सिंह और एनिमल दमदार फिल्मे देने के बाद जैसा की आप सब को पता ही होगा की अब निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा अपनी अगली फिल्म हमारे बाहुबली यानी की अभिनेता प्रभास के साथ बनाने जा रहे है और इनकी इस फिल्म का नाम है स्पिरिट।

और आज हम इसी Prabhas Upcoming Movie Spirit फिल्म को लेकर एक बहुत बड़ी खबर आपके सामने लाए है और वह यह है कि इस फिल्म में एक बहुत बड़ी अभिनेत्री का नाम शामिल होने की खबर आ रही है, जी हां और रिपोर्ट्स की माने तो यह नाम लगभग कन्फर्म ही है। तो कौन सी है वह अभिनेत्री उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर से पढ़े।

Who Is Sandeep Reddy Vanga

Prabhas Upcoming Movie

 

दोस्तो इसमें कोई भी दोहराए नहीं है की निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा एक बहुत ही उम्दा डायरेक्टर है, जिनकी फिल्मों में मुख्य अभिनेता यानी की फिल्म का हीरो एक एंग्री यंग मैन होता है, जिसे फिल्म में बहुत ही ज्यादा खतरनाक दिखाया जाता है। और वह अपने चाहने वालो के लिए कुछ भी करने को हमेशा तैयार रहता है, फिर चाहे आप फिल्म कबीर सिंह देख लो या फिर आप देखलो फिल्म एनिमल।

Keerthy Suresh In Spirit Movie

तो दोस्तो हम आपको बता दे की Prabhas Upcoming Movie स्पिरिट में जिस मशहूर अभिनेत्री की एंट्री हुई है वह और कोई नही बल्कि साउथ की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश है। जी है कीर्ति सुरेश ही वह अभिनेत्री है जिन्हे संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी अगली फिल्म स्पिरिट के लिए चुना है।

क्या कीर्ति सुरेश कर पाएगी फिल्म Spirit

दोस्तो Prabhas Upcoming Movie में कृति सुरेश को शामिल करने का नाम तो आ रहा है पर जैसा की आप सब जानते ही होंगे की कीर्ति ने आज तक जो भी फिल्मे की है वह सब उन्होंने एक तरह से पारिवारिक फिल्मे ही की है जो हम अपने परिवार के साथ बैठ कर देख सकते है, उधारण के लिए उनकी हाल ही में आई फिल्म महानती जो की हर तरह से एक संस्कारी फिल्म थी। और इस फिल्म को हम सब अपने पूरे परिवार के साथ भी देख सकते है।

Prabhas Upcoming Movie

पर अब शायद से कीर्ति सुरेश की अगली फिल्म एक पारिवारिक फिल्म न हो क्योंकि जैसा की आप सब जानते ही होंगे की निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा कैसे अपनी फिल्मों में अभिनेत्री से आपत्तिजनक सींस करवाते है तो उसे देख कर तो लगता है की कीर्ति सुरेश को स्पिरिट फिल्म करने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि आज से पहले उन्होंने इतने ज्यादा बोल्ड सींस शायद ही किसी फिल्म में किए हो।

Spirit Movie Keerthy Suresh Bollywood Debut

दोस्तों हम आपको बता दे की Prabhas Upcoming Movie स्पिरिट एक टॉलीवुड फिल्म नही बल्कि एक बॉलीवुड फिल्म होगी और ऐसा हम इसलिए के रहे है क्योंकि इस फिल्म को भूषण कुमार यानी टी सीरीज के मालिक प्रोड्यूस करने जा रहे है, और यह टी सीरीज कंपनी ज्यादातर बॉलीवुड की फिल्मों में ही अपना पैसा लगाया करती है।

और इसी के साथ ही हम आपको यह भी बता दे की फिल्म स्पिरिट एक पैन इंडिया फिल्म होगी जिसे कई भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जाएगा और इन सब बातो से यह साबित होती है की फिल्म स्पिरिट के जरिए अभिनेत्री कीर्ति सुरेश का बॉलीवुड में और साथ ही साथ पैन इंडिया डेब्यू भी हो जाएगा।

Prabhas Spirit Movie Release Date

दोस्तों Prabhas Upcoming Movie स्पिरिट में अभिनेता प्रभास एक Secret Police Officer का अभिनेय करते हुए हमे नजर आयेंगे जो सिक्रेटली सारे केसेस को सॉल्व करेंगे। और जहां तक बात करे हम इस फिल्म के रिलीज डेट की तो इस पर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा का कहना है की फिल्म स्पिरिट पर अभी प्री प्रोडक्शन का काम जोरो से चल रहा है और जहां तक बात रही इस फिल्म के शूटिंग के तो हम इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत से शुरू कर देंगे और केवल 4 महीने के भीतर हम कोशिश करेंगे की इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाए।

तो दोस्तो इन सब बातों से तो लगता है की Prabhas Upcoming Movie स्पिरिट हमे 2025 के अंत तक ही देखने को मिलेगी क्योंकि निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा अपनी फिल्मों को साल के अंत तक ही रिलीज किया करते है।

Leave a comment