Rajan Shahi ने Hina Khan को ये रिश्ता क्या कहलाता है से क्यों निकलवाया था, जानिए पूरी खबर।

Rajan Shahi

“मैंने हिना खान को बोला या तो शूट करो या फिर सेट छोड़ के चली जाओ” ऐसा ये रिश्ता क्या कहलाता है के निर्माता Rajan Shahi ने कहा।

Rajan Shahi Can’t Tolerate Unprofessional Behaviour

ये रिश्ता क्या कहलाता है एक ऐसा टेलीविज़न धारावाहिक जो बड़े ही लंबे समय से चलता आ रहा है, लेकिन अगर इस शो के कलाकार जरा सा भी अनप्रोफेशनल रवैया दिखाते है, तो शो के निर्माता Rajan Shahi ज़रा सा भी समय खराब नहीं करते और उस कलाकार को तुरंत शो से बाहर निकाल देते है, अभी हाल ही में शो लीड अभिनेता शहजादा धामी और साथ ही प्रतीक्षा होनमुखे को अपने अनप्रोफेशनल रवैये की वजह से रातों रात शो से बाहर निकाला दिया।

इससे पहले भी Rajan Shahi ने शो से रोहन मेहरा और कांची सिंह को शो की इमेज खराब करने के चलते शो से तुरंत बाहर निकाल दिया और अब Rajan Shahi ने बताया कि उन्होंने हिना खान जो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभाती थी उन्हें भी उनके अनप्रोफेशनल रवैये की वजह से ही शो से निकाला था।

Rajan Shahi told the reason about Hina Khan’s Exit in Hindi

Rajan Shahi

टैली टॉक के साक्षात्कार के दौरान Rajan Shahi ने बताया कि “एक दिन उनकी, हिना खान और चैनल हेड की मीटिंग हुई थी जहां ये डिस्कस हुआ था कि हिना खान राज़ी खुशी कुछ दृश्य शूट करने के बाद शो को छोड़ देगी। लेकिन उसके कुछ दिनों बाद जब शूट हो रहा था तब हिना खान अपने स्क्रिप्ट की कुछ लाइंस नहीं बोलना चाहती थी जो कि शिवांगी जोशी यानी की नाइरा के किरदार के सपोर्ट में थी, और वो अपने स्क्रिप्ट में बदलाव चाहती थी, जिसके बाद मैने कहा गया कि या तो आप शूट करे या सेट को छोड़ के चले जाए।”

“हिना खान इसके बाद पूरे दिन मेकअप रूम में बैठी रही और उनके जाने के बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है कि टीम ने उन्हें टेक्स्ट मैसेज कर दिया कि उन्हें शो से निकाला जा रहा है, उन्हें कल से आने की जरूरत नहीं है।”

Rajan Shahi ने आगे बताया कि “हिना खान अगले दिन फिर भी शूट पर आई और वो सारी स्क्रिप्ट की लाइंस बोली और वो पूरा दृश्य शूट भी किया” पर Rajan Shahi उनके रवैये से बहुत नाराज़ थे तो उन्होंने अपनी टीम से मैसेज भिजवा दिया कि अब हम साथ में काम नहीं कर सकते, यहीं नहीं जो हिना खान और शिवांगी जोशी के 6 दृश्य शूट हुए थे उन्हें डिलीट कर दिया, और हिना खान के शो छोड़ने के बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीआरपी भी बढ़ गई।

Reaction from Hina Khan and her Fans

Rajan Shahi

फिलहाल अभी हिना खान ने इस पूरे मामले में अपनी तरफ से कुछ नहीं कहा है, और वही उनके प्रशंसक Rajan Shahi की बुराई भी करते हुए नज़र आ रहे है, जैसे कि कुछ का कहना है कि “क्या राजन शाही इतना खाली बैठा क्या कि पुरानी बाते निकाल कर उसका एक बड़ा मुद्दा बना दे”, वहीं कुछ लोगो ने हिना खान के लिए भी कहा कि ” What an Unprofessional Behaviour” वही कुछ लोगो का कहना है “कि अच्छा ही हुआ हिना खान इस घटिया शो से निकल गई और अपने करियर को और अच्छा शेप देने लगी।”

खैर हिना खान अभी इन सब मामलो से दूर अपने करियर पर पूरा ध्यान दे रही है, अभी 10 मई को उनकी पहली पंजाबी फिल्म “शिंदा शिंदा नो पापा” रिलीज होने वाली है और उसी के प्रचार में आजकल ट्रैवलिंग और साक्षात्कार दिए जा रही है। इसके साथ ही हिना खान की Amazon miniTV पर उनकी वेबसरीज “नामाकूल” भी आने वाली है, जिसका ऑफिशियल टीजर अभी कुछ दिन पहले ही जारी हुआ है।

मैं आशा करता हूं कि आपको Rajan Shahi द्वारा हिना खान के शो छोड़ने वाली बात के पीछे के कारण की पूरी जानकारी मिल गई होगी, आप ये जानकारी अपने दोस्तों तक भी साझा करे जिससे उन्हें भी हर बड़ी हस्ती की छोटी सी छोटी जानकारी मिलती रहे वैसे आपका Rajan Shahi की इस बात पर क्या विचार है मुझे इस आर्टिकल के नीचे कमेंट कर के जरूर बताइएगा।

Leave a comment