Sharwanand Myneni की जिस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, उस फ़िल्म का पहला टीजर दर्शको के सामने आ चुका है, जी हां दोस्तो, मैं बात कर रहा हूं “Manamey” फिल्म की।
Sharwanand Myneni और Krithi Shetty की एक साथ आने वाली फिल्म “Manamey” का हुआ टीजर जारी, Manamey फिल्म को श्रीराम आदित्य के अंदर निर्देशित किया गया है, और कहना पड़ेगा की टीजर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखाया गया है।
जहां फिल्म के नायक Sharwanand Myneni एक प्लेबॉय, मस्तमौला और कुछ आवारा तरह का किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे है और वो खुद को एक बैड बॉय की तरह दर्शा रहे है।
वही फिल्म की लीडिंग लेडी Krithi Shetty जो अपने काम को बहुत अहमियत देती और उसके प्रति काफी ईमानदार है उनका किरदार एक ऐसा किरदार है जिसे शांत और खुशहाल जीवन जीना पसंद है।
फिल्म में एक बच्चे का भी मुख्य किरदार है जिसे विक्रम आदित्य द्वारा निभाया जा रहा है, मैं आपको बता दूं कि विक्रम आदित्य इस फिल्म के निर्देशक श्रीराम आदित्य के ही सुपुत्र है, बाप बेटे की ये जोड़ी दर्शको को यकीनन पसंद आने वाली है।
फिल्म में यही विक्रम आदित्य का किरदार इस फिल्म को आगे बढ़ाने वाला है, टीजर को देख कर तो ऐसा ही लग रहा है। क्योंकि यहीं बच्चा कारण बनेगा जिसकी वजह से Sharwanand Myneni और Krithi Shetty दोनो आपस में टकराएंगे, और विक्रम आदित्य के कारण ही दोनो करीब आएंगे ।
Manamey फिल्म के टीजर में हमे काफी सुंदर दृश्य देखने को मिले है, टीजर को देख कर ऐसा लग रहा है कि फिल्म को लंदन में फिल्माया गया है, फिल्म में Sharwanand और Krithi की जोड़ी टीजर में काफी अच्छी लग रही है, और यकीनन दर्शको को इन दोनो की केमिस्ट्री बहुत पसंद आने वाली है।
Manamey Movie Other Details in Hindi
टीजर का बैकग्राउंड संगीत भी कानो को बहुत सुकून दे रहा है, क्योंकि इस Sharwanand की इस फिल्म में संगीत हेशम अब्दुल वहाब ने दिया है और उनका दिया गया ये संगीत टीजर की और सुंदर बनाता है। पीपल फैक्ट्री द्वारा निर्मित ये फिल्म शायद इसी गर्मी बड़े पर्दे पर आने वाली है।
टीजर को देख कर दर्शक उम्मीद कर सकते है कि निर्देशक श्रीराम आदित्य एक अनोखा और कुछ ताजा हम सबके सामने लाने वाला है, टीजर को देख कर तो लग रहा है कि फिल्म में हल्का फुल्का रोमांस भी है और पात्रों में आपस में क्या रिश्ता है ये एक सस्पेंस का कारण हो सकता है, और शायद यही कारण फिल्म के साथ लोगो को बांध कर रख सकता है।
Manamey Movie StarCast
Manamey फ़िल्म में हमें Sharwanand Myneni और Krithi Shetty के अलावा विक्रम आदित्य, सीरत कपूर, आयशा खान, वेनेला किशोर, राहुल रवींद्रन, राहुल रामाकृष्ण, शिवा कांडूखुरी और सुदर्शन भी महत्वपूर्ण भूमिका में देखने को मिलने वाले है।
Sharwanand Myneni Upcoming Movie
Sharwanand Myneni हमें Manamey फिल्म के अलावा भानु शंकर निर्मित राजू महाराजा और अभिलाष कनकारा निर्मित Sharwa 36 में भी दिखने वाले है।
Krithi Shetty Upcoming Movie
Krithi Shetty हमें Manamey फिल्म के अलावा Ajayante Randam Moshanam, Vaa Vaathiyare में कार्थी के साथ , Love Insurance Corporation, और Genie में Jayam Ravi के साथ भी दिखने वाली है।
मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से Sharwanand Myneni और Krithi Shetty की आने वाली फिल्म Manamey के टीजर के बारे में अच्छी खासी जानकारी मिल गई होगी, आप ये जानकारी आगे अपने दोस्तो तक भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फिल्मी जगत की सभी खबरे मिलती रहे।
तो दोस्तों मेरी तरह क्या आप भी फिल्म Manamey के लिए उत्साहित है, अगर हाँ तो हमे नीचे कमेंट्स के माध्यम से जरूर से बताइएगा।