क्या सच में Shraddha Kapoor और Rahul Mody साथ में छुट्टियां बिताने गए थे?

Shraddha Kapoor Vacation Photo’s are going Viral Again

पिछले ही महीने Shraddha Kapoor पहाड़ों की वादियों में छुट्टियां मनाने गई थी और वहां से बहुत सारी इंस्टाग्राम पोस्ट कर अपनी अपडेट दिए जा रही थी, जिसमें से उनकी पहली तस्वीर आज फिर से सुर्खियों में है, जिसके कैप्शन में उन्होंने पूछा है कि “कहां हूं मैं?”

ट्रिप पूरी खत्म हो गई पर Shraddha Kapoor के प्रशंसक ये अभी तक अनुमान लगाते ही रह गए कि Shraddha Kapoor आखिर कौन से पहाड़ की कौन सी वादियों में गई थी?

Sharddha Kapoor’s Boyfriend Rahul Mody Viral Photo

Shraddha Kapoor

फिलहाल Shraddha Kapoor की तस्वीर फिर सुर्खियों में इसीलिए है क्योंकि उस तस्वीर में जो बैकग्राउंड है, ठीक उसी बैकग्राउंड के साथ उनके चर्चित ब्वॉयफ्रेंड राहुल मोदी की भी तस्वीर आज इंटरनेट पर छाई हुई है। जो कि उन्हीं की बहन सोनिका मोदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करी है। जिसके कैप्शन पर उन्होंने लिखा कि “Dear Internet can you please update my Brother’s photo? The Plastic Surgery was a resounding success! Copyright Infingement Encouraged.”

Public Reaction on Rahul Mody’s Boyfriend

Rahul Mody की तस्वीर पोस्ट होते ही लोगों को तस्वीर का बैकग्राउंड पहचानने में ज़रा सी भी देर नहीं लगी, और लोगो ने कमेंट करना शुरू कर दिया कि “ये बैकग्राउंड तो कही देखेला लगता है,” वहीं किसी ने कहा कि “पीछे का व्यू सेम सेम क्यों लग रहा है?” वहीं एक और यूजर कहती है कि “उम्मीद है कि हमें भी शादी में बुलाया जाएगा।”

अब इन दोनो की तस्वीरों से ये तो साफ पता चल रहा है कि Shraddha Kapoor और Rahul Mody दोनो एक साथ ही अपने करीबी दोस्तों के साथ पहाड़ों में छुट्टियां मनाने गए थे, और दोनो ने इन छुट्टियों में यकीनन साथ में बहुत सारा समय बिताया है।

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी में एक साथ नजर आए थे।

दोस्तो जैसा की आप सब जानते ही होंगे की अभी कुछ दिन पहले ही भारत के सबसे अमीर व्यक्ति यानी की मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी के शादी का प्री वेडिंग इवेंट रखा था। जिसमे एक से बढ़कर एक मशहूर लोग आए थे l और इसी प्री वेडिंग इवेंट में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी आई थी अपने बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ। और इन दोनो को एक साथ देखकर इनके फैंस बहुत ही ज्यादा खुश हो गए थे।

और इसी प्री वेडिंग एवेंग अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने R नाम का पेंडेंट भी पहना हुआ था। जिससे यह बात साबित होती है की श्रद्धा भी राहुल से बेहद प्यार करती है। पर इस प्यार को अभी तक इनमे से किसी ने भी ऑफिशियली कबूल नहीं किया है, सबके सामने।

Who Is Rahul Modi?

दोस्तो अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ देखे जाने के बाद आज कल बहुत से लोगो के अंदर यह सवाल है, की यह राहुल मोदी है तो है कौन और आखिर यह करते क्या है। तो इसका जवाब है की राहुल फिल्मी जगत के ही एक हिस्सा है, जी हां आपने सही पढ़ा क्योंकि राहुल मोदी वही व्यक्ति है, जिन्होंने प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2 और सोनू की टीटू की स्वीटी जैसी फिल्में लिखी है। और साथ ही हम आपको यह भी बता दे की राहुल मोदी एक असिस्टेंट डायरेक्टर भी है।

Shraddha Kapoor Work Front

श्रद्धा कपूर को हमने आखिरी बार तू झूठी मैं मक्कार में रणबीर कपूर के साथ देखा था, और अब इसके बाद वह कबीर खान की चंदू चैंपियन में भी दिखने वाली है, और इसके बाद वह अमर कौशिक के हॉरर यूनिवर्स के स्त्री 2 में भी बहुत जल्द नज़र आने वाली है, वहीं एक और रिपोर्ट की माने तो श्रद्धा कपूर आगे किसी प्रोजेक्ट में इच्छाधारी नागिन के किरदार में भी नज़र आ सकती है।

मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे इस आर्टिकल से श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के एक साथ पहाड़ों में छुट्टी मनाने वाली खबर की पूरी जानकारी मिल गई होगी, मैं चाहूंगा कि आप इस जानकारी को आगे अपने दोस्तो के साथ भी साझा करे जिस से उन्हें भी अपने पसंदीदा कलाकार की हर छोटी बड़ी खबरे मिलती रहे।

Leave a comment