दोस्तों फिल्म हनु मैन जैसी शानदार और बेहतरीन फिल्म देने के बाद अभिनेता Teja Sajja अपनी नई फिल्म के टीजर के साथ हाजिर है, जी हां हम यहां पर बात कर रहे है अभिनेता तेजा सज्जा की अपकमिंग फिल्म Mirai की जिसका टीजर अभी हाल ही में यूट्यूब पर ऑफिशियली रिलीज कर दिया गया है।
दोस्तो हम आपको बता दे की यह फिल्म माइथोलॉजी से जुड़ी हुई एक फिल्म होने वाली है जिसमे हमे कुछ पुराने और पौराणिक रहस्यों के बारे में बताया जाएगा। तो कैसा है Teja Sajja की फिल्म मिराय का टीजर उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर से पढ़े।
Teja Sajja Mirai Movie Story In Hindi
दोस्तो तेजा सज्जा की फिल्म मिराय के टीजर के रिव्यू से पहले अगर हम इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो इस फिल्म में हमे पुराने समय से चलते आ रही चमत्कारी 9 ग्रंथो के बारे में बताया जाएगा। और साथ ही यह भी बताया जाएगा की इन 9 ग्रंथो के 9 रक्षक भी है जो इन ग्रंथो की रक्षा किया करते है। और अगर किसी ने भी इन 9 रक्षको को हराकर इन ग्रंथो को पा लिया तो वह इस पूरी दुनिया का भगवान बन जायेगा और साथ ही इस दुनिया को जैसे चाहे वैसे चला पाएगा अपने फायदे के लिए।
और तभी इस फिल्म में एक खलनायक आता है जिसका मकसद है की वह इन सभी ग्रंथो को किसी भी हालत में हासिल कर पाए और इसके लिए वह उन सभी रक्षको से भी लड़ जाता है और उन्हे मार भी गिराता है। पर अभी भी खलनायक के रास्ते में एक काटा है और वह काटा कोई और नहीं बल्कि Teja Sajjaहोने वाले है क्योंकि तेजा सज्जा उस खलनायक को इस दुनिया पर राज नही करने देना चाहते है अपने फायदे के लिए और इसलिए वह उस खलनायक को किसी भी हालत में हराना चाहते है अपनी जान की परवाह किए बैगैर।
दोस्तों फिल्म मिराय का टीजर बेहद ही उम्दा लग रहा है जहां इस फिल्म के टीजर को एक दम ऐसा बनाया गया जिससे दर्शकों को इस फिल्म को देखने की इच्छा जागे। क्योंकि जिस तरह से इस टीजर में कहानी को बताया गया है वह बहुत ही कमाल का लग रहा है और ऐसा लग रहा की इस फिल्म में खून सारे एक्शन के साथ हमे एक ग्रेट एडवेंचर भी देखने को मिल सकता है।
और इस फिल्म के टीजर को देखकर कभी कभी तो मुझे मार्वल को मूवी एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर याद आ गई थी क्योंकि जैसे उस फिल्म में थानोस सारे इनफिनिटी स्टोन्स पाना चाहता था वैसे ही इस फिल्म में खलनायक सारे 9 ग्रंथो को पाना चाहता है। तो दोस्तो ओवरऑल फिल्म का टीजर एक दम धासू है और यकीनन यह पूरी फिल्म भी कमाल की ही होने वाली है।
Mirai Movie Star Cast
दोस्तों फिल्म मिराय को निर्देशक कार्थिक ने निर्देश किया है और इस फिल्म में हमे अभिनेता Teja Sajja के अलावा रितिका नायक और मंचू मनोज कुमार भी अहम भूमिका में नजर आने वाले है।
Mirai Movie Release Date
अभिनेता तेजा सज्जा की फिल्म मिराय की रिलीज डेट की अगर हम सब बात करे तो यह फिल्म इस साल नही बल्कि अगले साल रिलीज होने वाली है। जी हां आपने सही पढ़ा अभिनेता Teja Sajja स्टारर फिल्म मिरायी अगले साल यानी की 18 अप्रैल 2024 को रिलीज होने जा रही है। जिसका मतलब यह है की अभी भी इस फिल्म को रिलीज होने में पूरा 1 साल बाकी है।
तो दोस्तो मेरी तरह क्या आप भी Teja Sajja की फिल्म मिराय का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, अगर हां तो हमे नीचे कॉमेंट्स के माध्यम से जरूर से बताइएगा। क्योंकि हमे आपके कॉमेंट्स देखकर बहुत खुशी मिलती है।