टेलीविज़न एक्टर Kushal Tandon और शिवांगी जोशी टाउन के बने नए प्रेमी जोड़े।
Kushal Tandon and Shivangi Joshi are going to engaged
एक हज़ारों में मेरी बहना है से प्रसिद्धि पाने वाले Kushal Tandon और ये रिश्ता क्या कहलाता है से प्रसिद्धि पाने वाली शिवांगी जोशी सुनने में आ रहा है कि दोनों बहुत ही जल्द सगाई करने वाले है। सूत्रों के मुताबिक टेलीविज़न के ये दोनो एक्टर एक दूसरे के साथ लंबे समय से एक गंभीर रिश्ते में है, दोनो के बीच नजदीकियां सोनी टीवी के सीरियल “बरसाते” के दौरान आई जिसमें ये दोनो लीड एक्टर और लीड एक्ट्रेस थी।
रिपोर्ट की माने तो ये दोनो एक्टर जल्द ही सगाई करने वाले है अब हो सकता है कि इस खबर में सच्चाई हो और होने को तो ये भी हो सकता है कि पूरी खबर मात्र एक अफवाह हो, ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इस खबर की पुष्टि दोनो ही कलाकारों ने नहीं करी है।
Kushal Tandon Reaction on this news
टेलीविज़न कलाकार Kushal Tandon ने इस खबर को झुठलाते हुए अपने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी डाली है जिसमें वह जिम में ट्रेनिंग कर रहे है और स्टोरी पर लिखा है कि “यार मीडिया वालो एक बात बताओ, मेरी इंगेजमेंट हो रही है, और मुझे ही नहीं पता?????? मैं यहां थाइलैंड में मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रहा हूं। ऐसा कैसे कर लेते हो आप लोग कम से कम कुछ तो खबर में सच्चाई रखा करो भाई लोग? ये आपके स्त्रोत है कौन” अब इस तरह की स्टोरी से तो यहीं निष्कर्ष सामने आता है कि शिवांगी और कुशाल की सगाई की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
Shivangi Joshi Reaction on this news
इस खबर में कोई सच्चाई है या नहीं इस बात की पुष्टि तो फिलहाल शिवांगी जोशी ने भी अपनी तरफ से नहीं करी है हां पर उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक व्यंग्यात्मक स्टोरी जरूर डाला है जिसमें लिखा हुआ है “मुझे अफवाहें पसंद है, मुझे हमेशा अपने बारे में आश्चर्यजनक बातें पता चलती है जो मैं भी नहीं जानती थी” पर इसके कुछ घंटे बाद ही उन्होंने Kushal Tandon की थाइलैंड में मार्शल आर्ट्स की प्रैक्टिस करते हुए वीडियो डाल कर उनका खूब प्रोत्साहन करा है।
शिवांगी जोशी के इन स्टोरी से इतना ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि Kushal और शिवांगी दोनो ही प्यार के रिश्ते में जरूर हों सकते है पर अभी फिलहाल सगाई नहीं कर रहे है और ये सारी खबरे मात्र अफवाह है।
Fans Reaction on this news
शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन दोनो के ही फैंस के मिलेजुले भाव है, जहां कुछ फैंस इस खबर से खुश भी नज़र आ रहे है वही कुछ न खुश भी अब जो लोग खुश है वो अपने आपको kushiv फैंस कहते है वहीं जो नाखुश है वो अपने आपको शिविन फैंस कहते है, जहां kushiv फैंस चाहते है की Kushal Tandon और शिवांगी जोशी इस रिश्ते में बंध जाए वहीं shivin वाले फैंस मोशिन खान के साथ शिवांगी जोशी को देखना चाहते है, क्योंकि कुछ समय पहले ये दोनो कलाकार भी एक रिलेशनशिप में थे पर अब इन दोनो का ब्रेकअप हो चुका है।
Shivangi Joshi Work Front
शिवांगी जोशी आखिरी बार अभी हमें सोनी टीवी के सीरियल बरसातें में कुशाल टंडन के साथ ही काम करते हुए दिखी थी, इसके बाद अभी एक खबर और फैली हुई है कि उन्हें बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 का भी ऑफर मिला है और अगर वह हां करती है तो वह बिग बॉस ओटीटी की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बन जायेगी, बिग बॉस की टीम अभी उनकी हां का इंतजार कर रही है, पर जहां तक लगता है कि शिवांगी इस ऑफर को मना ही कर देगी
मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी के सगाई की खबरों कि जो अफवाहें उड़ रही थी उस पर से पर्दा उठ चुका होगा और असल खबर क्या है, इसके बारे में भी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, आप ये जानकारी अपने दोस्तों तक भी साझा करे जिस से वो लोग भी किसी गलत खबर या अफवाह का शिकार न हो सके।