Nagarjuna Akkineni First Look Teaser Kubera : दोस्तो जैसा की हमने आपको पहले अभिनेता धनुष और अभिनेत्री रशमिका मांडना आने वाली फिल्म Kubera के बारे में बताया था की यह फिल्म अब बस जल्द ही हमारे सामने रिलीज होने के लिए तैयार है। तो बस अब उसे फिल्म को लेकर अब एक अपडेट निकलकर बाहर आया है। और वह अपडेट यह है की फिल्म कुबेरा से अभिनेता Nagarjuna Akkineni का फर्स्ट लुक टीजर यूट्यूब पर ऑफिशियली रिलीज कर दिया गया है।
और इस छोटे से फर्स्ट लुक टीजर को देखने के बाद मेरी ही तरह आपको भी फिल्म कुबेरा को देखने की इच्छा दोगुनी हो जाएगी। तो ऐसा क्या है इस अभिनेता नागार्जुन अक्कीनेनी के इस फर्स्ट लुक टीजर कुबेरा में उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पूरा पढ़े।
Kubera Movie Nagarjuna Akkineni First Look
दोस्तो हम आपको बता दे की फिल्म कुबेरा से अभिनेता Nagarjuna Akkineni का यह फर्स्ट लुक टीजर कुल 52 सेकंड्स का है। और उनके इस टीजर में वह एक दम डैशिंग दिख रहे है, जो की हम सब को फिल्म कुबेरा को देखने के लिए उत्साह बढ़ा देते है। और साथ अपने पीछे एक राज़ भी छोड़ देते है की आखिर इस फिल्म में कहानी है तो है क्या, क्योंकि इस टीजर में अभिनेता Nagarjuna Akkineni बिना कुछ बोले बहुत कुछ बोल जाते है। तो ऐसा क्या किया है इस टीजर में अभिनेता नागार्जुन अक्कीनेनी ने चलिए अब उस पर बात करते है।
दोस्तो इस टीजर में अभिनेता Nagarjuna Akkineni आधी रात में तेज बारिश के नीचे छाता लेकर खड़े है। और उन्होंने इस टीजर में नीली शर्ट, काली पैंट और आंखो पर चश्मा लगा रखा है, वैसे तो उनका यह लुक एक आम आदमी को दर्शाता है। परंतु वह जो इस टीजर में करते है, उसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे, क्योंकि उनके पीछे एक नोटो से भरा एक ट्रक है, जिसमे करोड़ो रुपए रखे हुए है। और वह जैसे ही थोड़े से आगे बढ़ते है, तो देखते है की जमीन पर एक 500 रुपए का गीला नोट पड़ा हुआ रहता है। और उसे देखने के बाद वह पता नही क्या सोचते है।
और उस ट्रक के पास फिर से जाकर अपनी जेब से 500 रुपए का नोट रख देते है। और इस सीन को देखने बाद हमे ऐसा लगता है की शायद यह सारा पैसा ब्लैक मनी का है, जिसे अभिनेता नागार्जुन अक्कीनेनी ने छुपा कर रखा हुआ है।
Dhanush Role In Kubera Movie
दोस्तों फिल्म कुबेर में अभिनेता धनुष के किरदार के बारे में बात करे तो इस फिल्म में धनुष एक बेघर और गरीब आदमी के किरदार में है, जो इस फिल्म में धीरे धीरे शहर के एक बहुत बड़े माफिया बन जाते है। और माफिया बनने के बाद वह बेहद अमीर भी बन जाते है। और उनके इस माफिया बनने के पीछे जरूर से अभिनेता Nagarjuna Akkineni का भी बहुत बड़ा हात होगा, जिनके वजह से धनुष एक आम और गरीब आदमी से इतने बड़े माफिया बन जाते है।
कौन सी भाषाओं में होगी फिल्म कुबेर रिलीज
दोस्तो अभिनेता धनुष, अभिनेत्री रशमिका मांडना और अभिनेता Nagarjuna Akkineni स्टारर कुबेर निर्देशक शेखर कम्मूला ने की है। और साथ ही इस फिल्म को प्रोड्यूस निर्माता वेकेटेश्वर सिनेमाज एलएलपी और अमिगोस क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है। और जिस तरह से इस फिल्म को दो कंपनिया प्रोड्यूस कर रही है, तो हमे इसे देखकर ऐसा लगता है, की फिल्म कुबेर एक बड़े बजट की फिल्म होने वाली है। और इस फिल्म को तमिल, तेलगु और हिंदी में एक साथ रिलीज किया जाएगा।
पर अभी तक इस फिल्म की कोई भी ऑफिशियल रिलीज डेट हमारे सामने निकलकर नही आई है, पर जहां तक हमे लगता है की फिल्म कुबेर इसी साल 2024 में रिलीज कर दी जाएगी।