दोस्तो फिल्म बाजीराव मस्तानी, पद्मावत जैसी शानदार फिल्म देने वाले निर्देशक Sanjay Leela Bhansali जल्द ही अपनी पहली अपकमिंग वेब सीरीज के ट्रेलर के साथ हाजिर हो गए है, जी हां हम यहां पर बात कर रहे है Heeramandi The Diamond Bazaar वेब सीरीज की जिसका ट्रेलर अभी हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। दोस्तो हम आपको यह बता दे की इस वेब सीरीज हमे राजा महाराजाओं का समय दिखाया गया है और इस वेब सीरीज में एक नही दो नही बल्कि छे अभिनेत्री मुख्य भूमिका में है, जी हां आपने सही पढ़ा।
और यह सभी के सभी अभिनेत्रियां एक तवायफ खाने में मुजरा किया करती है। और इस सीरीज की कहानी इस तवायफ खाने और इन मुजरा करने वालियों के ईद गिद ही घूमा करती है, जिसे बहुत ही खूबसूरती के साथ निर्देशक Sanjay Leela Bhansaliने हम सभी दर्शकों के सामने प्रेजेंट किया है। तो कैसा है निर्देशक Sanjay Leela Bhansali के पहले वेब सीरीज Heeramandi The Diamond Bazaar का ट्रेलर उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पढ़े।
Heeramandi Web Series Story In Hindi
दोस्तों Sanjay Leela Bhansali की अपकमिंग वेब सीरीज Heeramandi के ट्रेलर रिव्यू से पहले अगर हम इस वेब सीरीज के कहानी के बारे में बात करे तो यह हीरमंडी की कहानी राजा महाराजाओं के समय की है जब भारत में अंग्रेजों का शासन हुआ करता था मतलब की इस समय हमारे भारत देश को आजादी नहीं मिली थी और हम सभी अंग्रेजो के गुलाम थे। और इसी ज़माने में एक तवायफ खाना हुआ करता था जहां बहुत सी तवायफ रहा करती थी और सभी महाराजाओं का मनोरंजन किया करती थी।
पर फिर इस कहानी में एक मोड़ ऐसा आता है जहां यह सारी औरते भारत की आजादी के लिए लड़ने लग जाती है और इसकी शुरुआत यहां पर ही रहने वाली एक तवायफ करती है जिसका अभिनेय इस सीरीज में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा निभा रही है और वह धीरे धीरे यहां के सभी औरतों को इस आजादी की लड़ाई में अपने साथ जोड़ लेती है।
पर हीरामंडी की मुखिया को यह पसंद नही होता की यहां की औरते यह आजादी की लड़ाई लड़े पर फिर भी यह सब औरते लड़ती है और अपना पूरा योगदान इस आजादी में देती है, पर इस लड़ाई में इन सभी को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तो वह कौन सी कठिनाइयां है उसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह सीरीज।
Heeramandi Web Series Trailer Review in Hindi
दोस्तों निर्देशक Sanjay Leela Bhansali की इस Heeramandi द डायमंड बाजार का ट्रेलर तो देखने में बेहद उम्दा और बेहतरीन लग रहा है, जहां इस सीरीज में अभिनेत्रियां हो या अभिनेता सबकी एक्टिंग अच्छी लग रही है। और हम आपको बता दे की इस सीरीज की खास बात यह भी है की इस सीरीज के जरिए अभिनेता फरदीन खान बॉलीवुड में वापसी कर रहे है बहुत सालो बाद और उन्हें इतने दिनो बाद किसी सीरीज में काम करते हुए देखकर बहुत ही ज्यादा खुशी हुई है हम सब को।
और साथ ही हम यह भी कहना चाहेंगे की इस सीरीज के सेट्स बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रहे है जिससे यह बात साबित हो जाती है की निर्देशक Sanjay Leela Bhansali ने अपनी इस सीरीज में भी अपनी पिछली बड़ी बजट के फिल्मों की तरह ही पैसा लगाया है। और इस ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है की इस सीरीज का सिर्फ ट्रेलर ही नहीं बल्कि म्यूजिक, सिनेमेटोग्राफी और साथ ही पूरी सीरीज भी कमाल की होगी जहां हमे एक अच्छी और नए तरह की आजादी की लड़ाई दिखाई जाएगी जो आज से पहले हमारे सामने नहीं रखी गई थी।
Heeramandi Web Series Star Cast
हीरामंडी वेब सीरीज के स्टार कास्ट की बात करे तो हमे इस सीरीज में मुख्य भूमिका में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, रिचा चड्डा, शरमीन सेगल, संजीदा शेख नजर आ रही है। और इन सब के अलावा इस सीरीज और भी अन्य कलाकार शामिल है जैसे की अभिनेता फरदीन खान, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन आदि।
Heeramandi Web Series Release Date
दोस्तों हम आपको बता दे की निर्देशक Sanjay Leela Bhansali की यह वेब सीरीज हमे अगले महीने यानी की 1 मई 2024 से Netflix प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जायेगी।